दिवाली धमाका में खरीद सकते है ये तीन स्मार्टफोन आइये जानते है कीमत



दिवाली के शुभ अवसर पर अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट आधे दामों पर इलेक्ट्रॉनिक गैजट बेचने का अवसर चल रहा है  ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर सस्ते दामों पर उपलब्ध हो जाएंगे जिन्हें आप अपने परिवार वालों के लिए खरीद सकते हैंत्र क्योंकि ऐसा शानदार ऑफर रोज-रोज देखने को नहीं मिलता है.

Lenovo K9 Specification :-



  • 5070 full hd display
  • 3000Mah battery
  • 2GHZ processer
  • 3GB Ram
  • 32GB Internal 
  • 13 megapixel rear camera
  • 5 megapixel front camera


लेनेवो ने अपनी सीरीज के अंतर्गत हाल ही में लेनेवो K9 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 8999 है



Asus zenphone max m1Specification :-



  • IPS LCD display
  • Android 8.0 (Oreo)
  • 1.4 GHz Quad-core processer
  • 3GB Ram
  • 32GB Internal
  • 13 megapixel rear camera
  • 8 megapixel front camera
  • 4000Mah battery




कुछ महीने पहले फोन लांच हुआ था जिसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स थे जो Mi के सस्ते फोन को टक्कर देता था. इस फोन की कीमत 8,990 बताई जाती है


Honer 8x Specification :-


  • 6.50 inch hd display
  • 2.2GHz octa core processer
  • 4GB Ram
  • 64Gb Internal
  • 256GB expandable sd card
  • 20 megapixel rear camera 
  • 16 megapixel front camera
  • 3750 Mah battery


इस फोन की कीमत 14,999 है



Share:

Mi का सबसे पतला स्मार्टफोन मात्र 6,999 रुपये में



स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शियोमी रेडमी ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 5A लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कंपनी के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर MIUI 9 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन को शैंपेन गोल्ड, चैरी और प्लेटिनम ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि इसमें 3,000mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद 8 दिन तक फोन को इस्तेमाल किया जा सकता है। यही कारण है कि मैंने अपने शीर्षक में बोला कि Mi का सबसे पतला और धांसू स्मार्टफोन Flipkart पर खूब बिक रहा है।

Specification:-


  • 5.0 full HD display
  • 1.2 octa core processer
  • 5MP dual rear camera
  • 2MP fixed focus front camera
  • 3GB Ram
  • 32GB internal storage
  • 3000MAH battery


क्योंकि इसमें 5.0 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल का है। इसमे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 1.2 गीगाहर्टज एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर फिक्स्ड फोकस डेप्थ कैमरे दिए गए हैं। इसके फ्रंट में एलईडी फ्लैश और प्रो लाइटिंग मोड व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फिक्स्ड फोकस कैमरा सेंसर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन को पाॅवर सप्लाई देने के लिए 3000 एमएएच की दमदार बैटरी का उपयोग किया गया है। मल्टीटास्किंग के लिए 3 जीबी रैम मौजूद है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। स्मार्टफोन में एक अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के अलावा, डुअल सिम स्लॉट भी दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड के 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट भी दिया गया है।

Share:

vivo के इस स्मार्टफोन की तीन बार कीमत घट कर हुई इतनी



भारतीय बाजार में बहुत सारी स्मार्टफोन कंपनियों कम कीमत में स्मार्टफोन पेश करती है।आज हम आपको एक बेहतरीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo के द्वारा पेश किए गए स्मार्टफोन Vivo V9 के बारे में बताने जा रहे हैं इस स्मार्टफोन की खासियत की बात की जाए तो आपको 6.3 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। Vivo के इस स्मार्टफोन में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि, 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज साथ-ही-साथ 3260 एमएएच की बैटरी।बहुत और भी फीचर्स है जो आपको बहुत ही पसंद आएंगे जैसे कि कैमरा, 16+5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। यह फोन स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट से लैस है, जो इसे फास्ट प्रोसेसिंग करने में मदद करता है।

कीमत:-


इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में मात्र 23,990 तय किया गया था फिर इसकी कीमत में गिरावट हुई और यह 20,990 की कीमत में मिल रहा था फ्लिपकार्ट पर चल रहे दिवाली सेल के मौके पर इस स्मार्टफोन की कीमत फिर से गिर गई है और अब यह सिर्फ15,990 में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है।

Share:

Sample Text

Copyright © Mobile Ki Dukaan | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com